पटना: विधान पार्षद के रूप में भाजपा के जिन लोगों को मनोनीत किया है उनमें से एक देवेश कुमार हैं. वह कभी पत्रकार थे. उसके बाद पार्टी में शामिल होकर संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया. अब राज्यपाल कोटे से भाजपा ने उन्हें विधान परिषद भेजा है.
ONE NEWS LIVE NETWORK TEAM BiHAR
नव मनोनीत विधान पार्षद देवेश कुमार ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि एक वक्त था जब पत्रकार बनकर संसद में रिपोर्टिंग किया करता था. अब खुद विधान परिषद का हिस्सा हूं. अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाउंगा. यह सपना पूरा होने जैसा है.

सदन की गरिमा का रखूंगा ख्याल
“कभी संसद की प्रेस दीर्घा में बैठकर सांसदों के बारे में खबर लिखता था. अब खुद विधान परिषद की कार्यवाही का हिस्सा रहूंगा. जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और सदन की गरिमा का भी पूरा ख्याल रखूंगा.”- देवेश कुमार, भाजपा एमएलसी