बिहार सरकार ने प्रखंड संसाधन केंद्र एवं संकुल संसाधन केंद्र में तैनात प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक को तत्काल प्रभाव से मूल विद्यालय में योगदान का आदेश दिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने आदेश दिया है कि वर्तमान में कार्यरत सभी सीआरसीसी को तत्काल प्रभाव से अपने मूल विद्यालय में अध्यापन कार्य के लिए विरमित किया जाता है।

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक की उपादेयता के संबंध में अनुशंसा देने के लिए 3 अगस्त 2021 को कमिटी गठित की गई थी। उच्च स्तरीय समिति की बैठक 18 अगस्त 2021 को हुई । बैठक में की गई अनुशंसा के आलोक में सभी सीआरसीसी को तत्काल प्रभाव से विरमित किया जाता है। सीआरसीसी के प्रतिनियुक्ति के संदर्भ में किसी भी स्तर से निर्गत सभी आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त माने जाएंगे।