समस्तीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन ने कुल 280 मतदान केंद्र को 20 सेक्टर में विभक्त कर अलग-अलग सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किया है। बीडीओ ने बताया कि सेक्टर-01 परोड़िया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या-01 से 13 तक के लिए पंचायत तकनीकी सहायक विभाष कुमार को सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। सेक्टर-02 पंचायत मंगलगढ़ के मतदान केंद्र संख्या- 14 से 26 तक के लिए कृषि समन्वयक सुनील कुमार सिंह को सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। सेक्टर-03 पंचायत नयानगर के मतदान केंद्र संख्या- 27 से 40 तक के लिए कनीय अभियंता पीएचईडी सुशांत शर्मा को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-04 पंचायत देवधा के मतदान केंद्र संख्या-41 से 55 तक के लिए ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मुकेश कुमार सुमन को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-05 पंचायत दुधपुरा के मतदान केंद्र संख्या-56 से 70 तक के लिए ग्रामीण आवास सहायक विमलेश कुमार को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-06 पंचायत फुलहारा के मतदान केंद्र संख्या-71 से 85 तक के लिए कृषि समन्वयक संजय कुमार को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-07 पंचायत देवड़ा के मतदान केंद्र संख्या-86 से 99 तक के लिए लेखापाल सह आई टी सहायक आशुतोष कुमार को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है।सेक्टर-08 औरा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या-100 से 113 के लिए तकनीकी सहायक रवि कुमार को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-09 नकुनी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या-114 से 126 तक के लिए कृषि समन्वयक सुशील कुमार को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है।सेक्टर-010 पंचायत भटवन के मतदान केंद्र संख्या-127 से 140 तक के लिए कृषि समन्वयक अनिल कुमार महतों को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-011पंचायत परिदह के मतदान केंद्र संख्या-141 से 153 तक के लिए पंचायत तकनीकी सहायक मनरेगा सत्येंद्र कुमार पाठक को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-12 पंचायत हसनपुर के मतदान केंद्र संख्या-154 से 166 तक के लिए कृषि समन्वयक दिनेश कुमार को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है।सेक्टर-13 पंचायत मराँची उजागर के मतदान केंद्र संख्या-167 से 181 तक के लिए एच एम मध्य विद्यालय हसनपुर रोड शिवजी मिश्र को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर -14 पंचायत सकरपुरा के मतदान केंद्र संख्या- 182 से 194 तक के लिए कृषि समन्वयक अवध शरण यादव को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-15 पंचायत रामपुर रजवा के मतदान केंद्र संख्या-195 से 208 तक के लिए तकनीकी सहायक राजेश कुमार को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर -16 पंचायत बड़गांव के मतदान केंद्र संख्या- 209 से 223 तक के लिए कृषि समन्वयक प्रहलाद कुमार को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-17 पंचायत शासन के मतदान केंद्र संख्या-224 से 237 तक के लिए लेखापाल आईटी सहायक राहुल कुमार को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सेक्टर-18 पंचायत अहिलवार के मतदान केंद्र संख्या-238 से 252 तक के लिए ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक संजय दास को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है।
Recent Posts
टीपीएस उच्च विद्यालय में एनओयू के स्टडी सेंटर का रजिस्ट्रार ने किया उदघाटन।
#Study सेंटर उदघाटन# रजिस्ट्रार डा. घनश्याम राय# दूस्थ शिक्षा से जोड़ने को लेकर टीपीएस उच्च विद्यालय पिरहिंडा को नालंदा खुला विश्वविद्यालय...
उजियारपुर मनरेगा में पशुशेड निर्माण सहित सैकड़ों योजना फर्जी ।
मनरेगा पीओ के मिलीभगत से लाखों की फर्जी निकासी के खिलाफ तीन स्थानों पर भूख-हड़ताल शुरू।उजियारपुर मनरेगा में पशुशेड निर्माण सहित सैकड़ों...
तेजस्वी यादव ने मांगा जातीय जनगणना पर सोनिया गांधी समेत दर्जनों नेताओं से समर्थन
ONE NEWS LIVE NETWORK WEBTEAM
ANKITA / SOMYA
इस मामले ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन...
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन
ONE NEWS LIVE NETWORK WEBTEAM
जिला जन संपर्क कार्यालयसमाहरणालय समस्तीपुरजीविका, समस्तीपुर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत...
यूक्रेन में रह रहे बिहारवासियों को स्वदेश लाने के लिए बिहार सरकार प्रयासरत
ONE NEWS LIVE NETWORK WEBTEAM
PR Number : 108 24/02/2022
यूक्रेन में...