ईवेंटजिक मीडिया द्वारा “बिहार मेडिकल समिट “का आयोजन होटल मौर्या में किया गया, कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीपप्रवज्जवलन द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में उद्घाटनकर्त्ता के रूप में श्री मंगल पांडेय, माननीय मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, मुख्यअतिथि के रूप श्री सम्राट चौधरी , माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग!वही दुसरी ओर इस कार्यक्रम में 25 वरीय डॉक्टर्स को आर्चाय चरक सम्मान से सम्मानित किया गया! मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी, मंत्री , पंचायती राज विभाग, ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के सभी डॉक्टर्स के कार्यो की तारीफ की, और कहा बिहार के विकास भी उनकी बड़ी भूमिका रही, वही दुसरी कार्यक्रम के उद्घाटनकर्त्ता श्री मंगल पांडेय , मंत्री, स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टर्स अभिवादन किया और कहा जिस तरह आप सब ने मिलकर, कोरोना काल की विपदा में पूरे देश और बिहार को इस विपदा निकाले आपकी अहम भूमिका रही है. इस कार्यक्रम मैं अलग अलग श्रेणी केडॉक्टर्स को सम्मानित किया गया !डॉ रीशिकांत, डॉ राजन ठाकुर, डॉ निशिकांत, डॉ गुरूदेव, डॉ निखिल, डॉ नेहा सिंह, डॉ शशि कुमार, डॉ अनुराग शरण, डॉ स्मृति पांडेय, डॉ आसीम प्रकाश, डॉ जयंत आशीष, डॉ सतीश ठाकुर, डॉ निशि पांडेय, डॉ रजनीश कुमार, डॉ एल, बी, सिंह, डॉ प्रियंकर, डॉ राहुल कुमार सिंह, डॉ सुधांशु, डॉ वंदना, डॉ साक्षी सहित डॉ शुभम श्री एवं रोशन प्रिय, प्रबंध निदेशक , परफेक्शन आईएएस, शत्रुध्न चौरासिया , निदेशक, हॉबी बैल्स सहित आशीष भट्टाचार्य मौजूद रहे, कार्यक्रम के आयोजक के रूप चंदन राज ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया.
Recent Posts
हमारी गौरैया और पर्यावरण योद्धा,बिहार
ONE NEWS LIVE NETWORK TEAM DIGITAL
#Sanjay Kumar PIB PATNA#
पर्यावरण संरक्षण...
मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा की
ONE NEWS LIVE NETWORK
SAMASTIPUR
#नगर निगम# समस्तीपुर #
सरायरंजन और मोरवा में पंचायत के विभिन्न पदों के लिए नामांकन
ONE NEWS LIVE NETWORK WEBTEAM
बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन और मोरवा में प्रत्यासियो का नामांकन में उमड़ी...
समय की मांग है कोविड उचित व्यवहार: प्रो• अमृत कुमार झा
ONE NEWS LIVE NETWORK BIHAR
समय की मांग है कोविड उचित व्यवहार: प्रो• अमृत कुमार झा
जानें बेस्ट सांसद व पूर्व मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव को
हुकुमदेव नारायण यादव का जन्म 17 नवम्बर 1939 को बिहार के दरभंगा जिले के बिजुली गाँव में एक किसान परिवार में हुआ था। इनके पिता का...